उद्योगपतियों का उद्देश्य गलत ढंग से पैसा कमाना नहीं अपितु अच्छी गुणवत्ता हो : अग्रवाल

मंडी गोबिंदगढ़, 28 अप्रैल (मोहित सिंगला) : उद्योगपतियों एवं कारोबारियों का उद्देश्य गलत ढंग से पैसा कमाना नहीं होना चाहिए बल्कि अच्छी गुणवत्ता होना चाहिए। उक्त प्रकटावा कामधेनु लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार अग्रवाल ने पंजाब के डीलरों के साथ चैनल पाटर्नर बैठक के दौरान किया। उन्होंने कहा कि इससे जहां आत्मविश्वास बढ़ता है, वहां पर ग्राहक की संतुष्टि भी तुरंत हो जाती है। निकट भविष्य में काम करने के ढंग बदल जाएंगे व गुणवत्ता एक आधार एवं हथियार बन जाएगा व घटिया माल बेचना चुनौती बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कामधेनु समूह ने लोहा उद्योग में सरिया निर्माण में 27 प्रतिशत मार्किट शेयर रिटेल नैटवर्क में प्राप्त किया है और यह बढ़िया क्वालिटी का माल निर्मित करने से ही संभव हो पाया है। हमारा लक्ष्य लोहा बेचना नहीं बल्कि उचित दाम पर आम लोगों को सुरक्षित घर निर्मित करवाना है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कामधेनु नैकस्ट सरिया भारत के सभी राज्यों कश्मीर से कन्या कुमारी तक उपलब्ध है व कंपनी द्वारा उक्त सरिया विभिन्न प्रदेशों के 80 यूनिटों में निर्मित करके 8000 वितरकों से खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि उनका पंजाब में काफी आना-जाना रहने से पंजाब-पंजाबी व पंजाबियत से बहुत लगाव है, जिस कारण कंपनी अपने सभी नए उत्पादों का शुभारम्भ भी पंजाब से करती है और उसी कड़ी के तहत कामधेनु समूह द्वारा पंजाब से ही कैमीकल के विशेष लेप से (अंदर व बाहर से) निर्मित विशेष तरह की पाइप की शुरुआत  की गई, जिससे पाइप के अंदर व बाहर की तरफ से जंग लगने का कोई डर नहीं। यह भारत में निर्मत अपनी तरह की पहली पाइप है। ग्राहकों को नकल से बचाने हेतु सरिए व पाइप के प्रत्येक मीटर पर कम्पनी की मोहर भी लगी है। इस अवसर पर कंपनी वरिष्ठ महाप्रबंधक वी.के. गहलोत, वितरक प्रदीप गर्ग, सुबोध सिंगला, कंपनी के अधिकारी विवेक महाश्वरी, अमित सोनी, आनंद मित्तल, दिनेश कुमार, सुनाल सिंगला एवं पंजाब भर के डीलर्स भी उपस्थित थे।