अगले महीने अपने परमाणु स्थल बंद कर देगा उत्तर कोरिया - दक्षिण कोरिया

प्योंगयोंग, 29 अप्रैल - उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ हुई शिखर वार्ता में कहा है कि वह अगले महीने देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देंगे। मून के कार्यालय ने आज यह जानकारी दी है। मून के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि किम ने शिखर वार्ता के दौरान कहा कि वह मई में परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने के लिये काम करेंगे। बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया था।