वरजीत वालिया के आई. ए. एस. परीक्षा में 21वां रैक आने पर गांव में विवाह जैसा माहौल

काहनपुर खुही, 29 अप्रैल (मनदीप बाली): सिविल सेवाएं परीक्षा के आए नतीजों में गांव कलवां और वरजीत सिंह वालिया का 21वां रैक आने पर उसके जद्दी गांव कलवां के लोगों में आज विवाह जैसा माहौल देखने को मिला। वालीयां परिवार को गांव और क्षेत्र के लोगों की तरफ से बधाईं दी जा रही थी। हरविन्दर सिंह वालिया की तरफ से अपने भतीजे वरजीत सिंह वालीयां के आई. ए. एस. परीक्षा पास होने की ख़ुशी में गांव वासियों को लड्डू बांटे गए। गांव कलवां में आज वरजीत सिंह वालिया के सिविल सेवाएं परीक्षा में पास होने की ख़ुशी में वालिया परिवार की तरफ से एक समागम करवाया कि जिस में मैंबर ज़िला परिषद् क्रम सिंह कलवां, मंगल सिंह गिल, चेयरमैन सुरजीत सिंह काहलों नलहोटी, बीबी बलजिन्दर कौर कंग, मंगल सिंह गिल, पंच गुरदेव सिंह भट्ठल, खुशहाल सिंह बैंस, सुरजीत सिंह ढिल्लों, शिंगारा सिंह बैंस, हरविन्दर सिंह वालिया, दविन्दर सिंह वालीयां, निर्मल सिंह सैनी, सुरिन्दर शर्मा, निर्मल सिंह भट्ठल, अजविन्दर सिंह बैंस, हरजीत कौर, अमनदीप बैंस, छोटू राम रक्कड़, तारा सिंह अटवाल, तीर्थ राम शर्मा, बचित्तर सिंह भट्ठल, नरिन्दर कुमार पटवारी, मा. बल्लम सिंह बैंस, मोनूं शर्मा, मिंटू सैनी, मक्खण सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, बलविन्दर, शमशेर सिंह डूमेवाल, बिमल सैनी आदि उपस्थित थे। इस मौके सम्बोधित करते मंगल सिंह गिल ने कहा कि हमें वरजीत वालीयां के पूरे भारत में 21वां रैक लेने पर बहुत ख़ुशी हुई है। श्री वालीया की तरफ से आई. ए. एस. पास करने के साथ हमारे गांव का नाम पूरे देश में रौशन हुआ है। इस मौके गांव वासियों और इलाका निवासियों ने वालीयां परिवार को बधाई दी।