विवादित बयानों के चलते सीएम बिप्लब देब को पीएम ने किया तलब

नई दिल्ली, 30 अप्रैल - त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बिप्लब देब पिछले कुछ दिनों से अपने बेतुके और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पर पीएम मोदी और अमित शाह ने नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व ने बिप्लब देब को दिल्ली तलब किया है। देब को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को मुलाकात करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता देब के बयानों से पैदा हुए विवाद से नाराज हैं। 

बता दें कि देब को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए अभी दो महीने भी नहीं हुआ और उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापक आलोचना हुई है।