काबुल में खुफिया एजेंसी के दफ्तर के बाहर दो विस्फोट, 4 की मौत

काबुल, 30 अप्रैल - अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शस्दराक इलाके में दूसरा विस्फोट होने की भी खबर है। अफगान मीडिया के मुताबिक, इसमें चार लोग मारे गए हैं और कम से कम पांच घायल हुए हैं। काबुल शहर के इस इलाके में हुए विस्‍फोट के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, फिलहाल विस्‍फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। 
यह विस्‍फोट एनडीएस इंटेलिजेंस सर्विस की बिल्डिंग के पास हुआ है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही शहर के पश्चिम में वोटर रजिस्‍ट्रेशन सेंटर में विस्‍फोट हुआ था, जिसमें 60 लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में इस विस्‍फोट के भी आतंकी वारदात होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है।