धौलाधार की वादियों में आज कदम रखेंगे सचिन

धर्मशाला, 30 अप्रैल (सतेंद्र धलारिया) : क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर आज धौलाधार की वादियों में पहुंचेंगे। सचिन का गगल हवाई अड्डे पर 12:15 मिनट पर स्पाईस जेट की फ्लाईट से पंहुचने का कार्यक्रम है। मास्टर ब्लास्टर सचिन दूसरी बार धर्मशाला की वादियों में कदम रखेंगे। चार दिनों के लिए धर्मशाला आ रहे सचिन गगल एयरपोर्ट से सीधा एचपीसीए के होटल द पवेलियन के लिए रवाना होंगे। सचिन तेंदुलकर होटल पवेलियन में दोपहर का खाना खाने के बाद कुछ देर आराम करेंगे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में चल रहे अंडर-19 एनसीए कैंप के सांयकालीन सत्र में पहुंचेंगे। सचिन तेंदुलकर अपने इस दौरे के दौरान धर्मशाला की हसीन वादियों में भी चहल कदमी करेंगे। दो मई को सचिन तेंदुलकर धर्मशाला स्टेडियम में बनने वाले क्रिकेट म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस का उद्घाटन करने के बाद तेंदुलकर एचपीसीए डे-अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को भी खेल की बारीकियां सिखाएंगे। तीन मई को तेंदुलकर तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा से मुलाकात करेंगे। चार मई को सचिन तेंदुलकर अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। चार मई को दोपहर बाद की फ्लाईट के माध्यम से वापिस दिल्ली लौट जाएंगे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का यह धर्मशाला में दूसरा दौरा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के धर्मशाला दौरे को लेकर एचपीसीए ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने सचिन के धर्मशाला दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि सचिन चार दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आ रहे हैं। आज एचपीसीए की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।