शिक्षा मंत्री द्वारा मैरीटोरियस स्कूल में औचक दस्तक

अमृतसर, 30 अप्रैल (गगनदीप शर्मा) : पंजाब के कैनिबट मंत्री व शिक्षा मंत्री  ओम प्रकाश सोनी द्वारा आज मैरीटोरियस स्कूल में औचक दस्तक देकर विद्यार्थियों के लिए बने होस्टल, खाने और साफ-सफाई के प्रबंधों को चैक किया गया। इस दौरान उनके साथ डी.ई.ओ. सैकेंडरी सुनीता किरण, डी.ई.ओ. एलीमेंटरी शिशपाल कौशल, डिप्टी डी.ई.ओ. राजेश कुमार, डिप्टी डी.ई.ओ. रेखा महाजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। स्कूल में अध्यापकों की कमी होने का सख्त नोटिस लेते हुए शिक्षा मंत्री सोनी ने ज़िला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक अध्यापक भेजने की हिदायत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उनकी मुश्किलें भी सनीं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल होशियार विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा देने के लिए बनाए गए हैं और इसमें साधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बच्चों को मैडीकल, नान-मैडीकल व अन्य विषयों की मुकाबला परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए बढ़िया कोचिंग देने का प्रबंध करने को भी कहा।  सोनी ने कहा कि इन स्कूलों का प्रबंध देख रही सोसायटी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अधीन है और वह चाहते हैं कि यह स्कूल अच्छे परिणाम लेकर उभरें। शिक्षा के साथ-साथ होस्टल मैस की जांच करते हुए शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बच्चों के खाने में कोई लापरवाही बर्दाशत् नहीं की जाएगी। अलग-अलग विषयों के सिलेबस में उतार-चढ़ाव के चल रहे मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि एन.सी.आर.टी की हिदायतों के मुताबिक कुछ अध्याय 12वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में तबदील किए गए हैं न कि हटाए गए हैं। उन्होंने विरोधी पार्टियों से अपील की कि वह राज्य की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए अहम भूमिका अदा करें।