ट्रंप ने प्रशंसा करते हुए कल्पना चावला को बताया 'अमेरीकी हीरो'

वाशिंगटन, 1 मई - अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कल्पना चावला की की प्रशंसा करते हुए उनको अमेरीकी नायक बताया। ट्रंप ने कहा कि चावला ने अपनी ज़िंदगी अंतरिक्ष प्रोग्राम के लेखे लगा दी और इस तरह लाखों लड़कियों को अंतरिक्ष यात्री (ऐस्टरोनाट) बनने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी उस ऐलान के बाद आई है, जब उन्होंने मई महीने को 'एशियन अमेरीकन और पेसिफिक आईलेंडर हेरिटेज मंथ' के रूप में घोषित किया। उल्लेखनीय है कि कल्पना चावला पहली भारतीय मूल की महिला  थी, जो अंतरिक्ष यात्रा पर गई थी। चावला उन सात अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल थी, जो अंतरिक्ष में मारे गए थे। यह घटना 2003 में घटित हुई, जब शटल कोलम्बिया यान धरती के वायुमंडल में दोबारा दाख़िल होने के दौरान नष्ट हो गया था।