अब दिल्ली दूर नहींर् आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू


जसपाल सिंह
आदमपुर/ जालन्धर, 1 मई : अब दिल्ली दूर नहीं रही व यह बात आज उस समय सच साबित हुई, जब स्पाईस जैट की पहली उड़ान दिल्ली से लगभग साढ़े 3 बजे चलकर अपने निर्धारित समय पर पूरे साढ़े 4 बजे आदमपुर हवाई अड्डे पर केवल एक घंटे में ही पहुंच गई व इस उड़ान के यहां पहुंचते ही आदमपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू हो गईं। इस हवाई अड्डे के शुरू होने के साथ न केवल शहर के उद्योग व व्यापार को बड़ा फायदा होगा, बल्कि प्रवासी पंजाबियों को भी काफी आसान होगा। इससे न केवल उनके समय की बचत होगा। असल में यह उड़ान शुरू होना लोगों का सपना साकार होने जैसा है, क्योंकि दोआबा के लोगों पर खासकर ‘दोआबा एयरपोर्ट वैल्फेयर एसोसिएशन’ (दावा) द्वारा इस संबंधी पिछले काफी समय से मांग उठाई जा रही थी, जिसको केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विजय सांपला के प्रयासों से आज पूरा कर लिया गया व पहली उड़ान के यहां पहुंचते ही लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा व उनके चेहरे खुशी के साथ खिल उठे।
 पारम्परिक पंजाबी पोशाकों में सजे नौजवानों और युवतियों ने ढोल की थाप पर भंगड़े व गिद्धे के साथ इस उड़ान का स्वागत किया। हवाई अड्डे पर विवाह जैसा माहौल देखने को मिला व हर कोई अपनी अलग मस्ती में खुशी का इज़हार कर रहा था। इससे पहले इस उड़ान को दिल्ली से केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जयंत सिन्हा द्वारा झंडी देकर रवाना किया गया।
इस पहली उड़ान द्वारा श्री विजय सांपला, भाजपा पंजाब के प्रधान श्री श्वेत मलिक व आदमपुर क्षेत्र के विधायक श्री पवन टीनू स्वयं अन्यों यात्रियों के साथ विशेष तौर पर दिल्ली से आदमपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भाजपा नेताओं व दोआबा के लोगों द्वारा बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आदमपुर हवाई अड्डा शुरू होने पर श्री विजय सांपला भी बेहद खुश नज़र आए व उन्होंने भी भंगड़ा डाल कर लोगाें के साथ अपनी खुशी सांझी की।
इस मौके पर ‘दावा’ के सदस्यों के अलावा सांसद चौधरी संतोख सिंह व पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजिन्द्र सिंह बिट्टू का भी लोगों द्वारा फूलों के हारों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा भी यात्रियों के स्वागत के लिए विशेष तौर पर हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए थे, उनके साथ विधायक चौधरी  सुरिन्द्र सिंह, सुशील रिंकू, बावा हैनरी व अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। हालांकि शाहकोट उप चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आचार संहिता लगा होने कारण हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए कोई बहुत धूम-धड़का नहीं किया गया था, परन्तु भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों द्वारा इस हवाई अड्डे के शुरू होने पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहा। भाजपा नेताओं व ‘दावा’ के सदस्यों द्वारा जहां इस हवाई अड्डे का श्रेय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विजय सांपला को दिया जा रहा था, वहां कांग्रेसी नेताओं द्वारा इस काम के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की जा रही थी। कांग्रेस विधायक पवन कुमार आदिया को पुलिस द्वारा अंदर जाने से रोकने पर वह वहां ही धरने पर बैठ गए व उन्होंने इसको भाजपा का शो करार देते हुए कहा कि यह हवाई अड्डा सभी का सांझा है, न कि किसी एक पार्टी का।
इस अवसर पर पहली उड़ान द्वारा यहां पहुंचे ‘दावा’ के प्रमुख सदस्यों में श्री शीतल विज, उनकी पत्नी श्रीमती वाणी विज, लवली ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री नरेश मित्तल, सेंट सोल्ज़र ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा, हैमिल्टन ग्रुप से श्री राकेश सभ्रवाल, हवेली ग्रुप से श्री सतीश जैन, सुखदेव राज व उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा भाजपा नेता रोबिन सांपला, आशु सांपला, साहिल सांपला, अमित तनेजा, कांग्रेसी नेता विक्रमजीत सिंह चौधरी व अन्य बहुत सी प्रमुख शख्सियतें शामिल थीं।
मोदी सरकार ने 4 वर्ष में शुरू किये 40 हवाई अड्डे : मलिक : पंजाब भाजपा के प्रधान श्री श्वेत मलिक ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार द्वारा अपने राज्य में केवल 68 हवाई अड्डे दिये, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में ही देश भर में 40 के लगभग हवाई अड्डे शुरू करवाए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 200 हवाई अड्डा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आदमपुर हवाई अड्डे के लिए श्री  विजय सांपला द्वारा किए गए प्रयासों की भी भरपूर प्रशंसा की।
पूर्व मुख्यमंत्री बादल द्वारा दी गई ज़मीन : टीनू : आदमपुर क्षेत्र के विधायक श्री पवन टीनू ने क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई अड्डे को केन्द्र सरकार की बड़ी देन बताते कहा कि आज आदमपुर हलका दुनिया के हवाई नक्शे पर पूरी तरह चमक  गया है व इसके साथ प्रवासी पंजाबियों को बहुत बड़ा फायदा हुआ।
उन्होंने बताया कि इस काम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल द्वारा 40 एकड़ ज़मीन मुहैया करवाई गई थी व पूर्व उप-मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा श्री विजय सांपला के साथ मिलकर लगातार प्रयास किए गए।
‘दावा’ के प्रयास रंग लाए : आदमपुर हवाई अड्डा शुरू होने के साथ दोआबा एयरपोर्ट वैल्फेयर एसोसिएशन (दावा) के सदस्यों में खुशी की लहर है।
इस हवाई अड्डे के लिए दावा के सदस्यों द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं व उनके द्वारा ही यह मांग केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला के पास उठाई गई थी। आज आदमपुर हवाई अड्डा शुरू होने के साथ दावा के सभी सदस्य बागो-बाग नज़र आए। दावा के सदस्यों श्री अनिल चोपड़ा, राकेश सभ्रवाल, श्री नरेश मित्तल, चरणजीत सिंह चन्नी, शीतल विज, अनिल चोपड़ा, आर.एस. बेदी, संतोष महाजन, नरिन्द्र सिंह मैंगी, गुरशेर सिंह, ज्ञान भंडारी, हरविन्द्र सिंह जुनेजा, एस.वी. हां, प्राण चड्ढा, एम.के. अबरोल व मनमोहन कलसी आदि ने कहा कि इस हवाई अड्डे के शुरू होने के साथ प्रदेश के उद्योग को बड़ा समर्थन मिलेगा व प्रवासी भारतीयों को भी आसान होगी। उन्हाेंने इस हवाई अड्डे का श्रेय केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला को देते कहा कि उनके प्रयासों से आज दोआबा के लोगों का सपना साकार हो सका है।