दुनिया के हरीश्चंद्र थे विनोद खन्ना : बदनौर

पठानकोट, 2 मई (चौहान, शर्मा, सुरेन्द्र महाजन) : लोकसभा हल्का गुरदासपुर से पूर्व लोकसभा सदस्य व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना की पहली बरसी के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कविता खन्ना द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह स्थानीय उत्सव रिसोर्ट में करवाया गया, जिसमें बतौर मुख्य मेहमान पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर शमिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक भी खासतौर पर पहुंचे। समारोह के दौरान स्वर्गीय विनोद खन्ना के प्रसिद्ध फिल्मों के यादगार दृश्यों, उन पर फिल्माये गीत दिखाये गये। उनके अध्यात्मिक जीवन के पहलू को भी बड़ी ही बाखूबी ढंग के साथ प्रस्तुत किया गया।  इस मौके पर कविता खन्ना ने अपनी मुलाकात विनोद खन्ना के साथ कैसे हुई उसके बारे में भी विस्तार से बताया। इस मौके पर राज्यपातल पंजाब वीपी बदनौर ने स्वर्गीय खन्ना को अपने श्रद्धा के फूल अर्पित करते हुए कहा कि विनोद खन्ना एक बेहतर फिल्मी हीरो, बेहतरीन इन्सान और बहुत बेहतर राजनीतिक थे। उन्होंने मुंबई से आकर गुरदासपुर हल्के के लोगों का दिल जीता और जहां से चार बार लोकसभा तक पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने हल्के की नुहार बदल के रख दी और इसीलिए उन्हें पुलों का बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विनोद दूसरों की पीड़ा समझते थे और उन्हें दूर करने की कोशिश करते थे। असल में वो आज की दुनिया के हरीश चंद्र थे। राज्यपाल ने कहा कि वो अपने कर्मों की बदौलत ही बुलंदियों तक पहुंचे व हर क्षेत्र में चाहे फिल्मी पर्दे पर बतौर अभिनेता, राजनीतीक पारी, घर परिवार, अध्यात्मिक जीवन हर जगह कामयाब रहे। उनकी पत्नी आज उनके दिखाए मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए खन्ना की पार्टी, लोकसभा हल्के के लोगों की सेवा व कार्यों को याद किया। उन्होंने ऐलान किया कि कविता खन्ना आगे भी उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगी। जिसके लिए पार्टी हर तरफ से सहयोग करेगी। इस मौके पर विधायक दिनेश बब्बू, मेयर अनिल वासुदेवा, इंजीनियर एसके पुंज, एमडी तृप्ता पुंज, पूर्व विधायका सीमा कुमारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल, अकाली दल के जिला प्रधान हरदीप सिंह, 101 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज, राजकुमार गुप्ता, संगठन मंत्री भाजपा दिनेश कुमार, जगदीश साहनी, भाजयुमो ज़िला प्रधान सुरेश शर्मा, मंजु गुप्ता, ज़िलाधीश नीलीमा, एसएसपी विवेकशील सोनी, एडीसी कुलवंत सिंह, डॉ. केडी सिंह, पवन कुमार, सुजानपुर नगर कौंसिल प्रधान रुपलाल समेत भारी संख्या में भाजपा के नेतागण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर डीसी नीलिमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह का संदेश पढ़ कर भी सुनाया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में शामिल होना था मगर किसी कारणवश वो नहीं पहुंच सके।