शिक्षा विभाग में केवल सीधे ढंग से होंगे तबादले : शिक्षा मंत्री

एस.ए.एस. नगर, 3 मई (अ.स.) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के आडीटोरियम में पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी द्वारा ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट की टीम तथा स्टेट, ज़िला तथा ब्लाक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के साथ पहली बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग सबसे अहम विभाग है क्योंकि इससे प्रदेश का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने यूनियन नेताओं, अध्यापकों तथा अधिकारियों को पिछला सारा कुछ भुलाकर आगे बढ़ने की अपील करते कहा कि शिक्षा विभाग का स्तर और ऊंचा उठाने के लिए सारे अनुशासन, ईमानदारी तथा मेहनत के साथ काम करें ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी बड़े-बड़े मुकाबलों में आगे आएं। उन्होंने अध्यापक वर्ग को विश्वास दिलाते कहा कि सरकार द्वारा अध्यापक वर्ग को कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यूनियन नेताओं को बेनती की कि धरनों में समय खराब करने के स्थान पर अपने कामों के लिए अधिकारियों के साथ मुलाकात की जाए तथा यदि मामला हल नहीं होता तो बिना किसी नेता या सिफारिश से उनके साथ मुलाकात की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के बाद विभाग में प्रत्येक तबादला केवल सीधे ढंग से होगा तथा जो अध्यापक ज्यादा मेहनत करेंगे उनको मुख्यमंत्री के साथ सलाह करने उपरान्त 15 अगस्त तथा 26 जनवरी के समारोहों के मौके सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार (आई.ए.एस.) ने ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश करते शिक्षा मंत्री के इस प्रोजैक्ट के लिए काम कर रही टीम के साथ जान-पहचान भी करवाई। इस मौके शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में मुहैया करवाई जा रही शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी भी देखी तथा तैयार किया मैनुअल/किताबचा भी जारी की। इस मौके शिक्षा मंत्री ओ.पो.सोनी ने तरस के आधार पर 38 आश्रितों जिनमें 10 क्लर्क तथा 28 दर्जा-4 कर्मचारी शामिल थे, को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस बैठक में डी.जी.एस.ई. पंजाब प्रशांत कुमार गोयल (आई.ए.एस.), डी.पी.आई. (स.स.) परमजीत सिंह, डी.पी.आई. (अ.स.) इंद्रजीत सिंह, डिप्टी डायरैक्टर धर्म सिंह, प्रोजैक्ट की टीम तथा स्टेट, ज़िला तथा ब्लाक स्तर पर शिक्षा अधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के और उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।