प्रदेश में सड़क हादसों के दर में आई गिरावट

पटियाला, 3 मई (परगट सिंह): पंजाब राज्य अंदर सड़की हादसों में होती मौत की दर में कमी दर्ज की गई है। पंजाब की सड़कों पर वर्ष 2017 दौरान हुए हादसों में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वर्ष 2016 में हुए हादसों में मौत की तुलना में 15.7 प्रतिशत गिरावट आई है। मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में वर्ष 2017 में 5997 सड़की हादसे हुए थे, जिन हादसों में 4278 मानवीय जानें चली गई थीं जब कि पंजाब रोड एक्सीडेंट और ट्रैफ़िक की रिपोर्ट मुताबिक 2016 में पंजाब में 6952 सड़क हादसे हुए थे और 5077 मानवीय जानें चलीं गई थी। वर्ष 2015 में सड़क हादसों की संख्या 6702 थी और हादसों में मरने वालों की संख्या 4893 थी। पंजाब रोड एक्सीडेंट और ट्रैफ़िक की वर्ष 2016 की रिपोर्ट अनुसार पंजाब के जिलों में क्रमवार सड़क हादसों में जान गवाने वाले व्यक्तियों की संख्या में लुधियाना ज़िले में सब से अधिक मानवीय जानें गई हैं और पठानकोट में सब से कम। लुधियाना में 673, जालंधर में 428, पटियाला में 388, होशियारपुर में 331, श्री अमृतसर साहिब में 305, एस.ए.एस. नगर में 290, बठिंडा में 239, गुरदासपुर में 231, संगरूर में 223, रूपनगर में 202, मोगा में 194, फ़िरोज़पुर में 191, कपूरथला में 186, शहीद भगत सिंह नगर में 172, श्री फतेहगढ़ साहिब में 143, श्री मुक्तसर साहिब में 142, फाजिल्का में 140, मानसा में 137, फरीदकोट में 125, बरनाला में 118, तरनतारन में 116 और पठानकोट में 103 कीमती मानवीय जानें सड़क हादसों में जा चुकीं हैं।