भारत को स्पोर्ट्स प्लेईंग देश बनाना है : सचिन

धर्मशाला, 4 मई (सतेंद्र धलारिया): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कभी भी शाट-कट न अपनाएं और न ही चीटिंग कर आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में बुरे वक्त में भी मन में नकारात्मकता का भाव नहीं आना चाहिए तभी आप सफ ल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां ही हैं जो जिंदगी में सफ लता के लिए ठोस आधार बनती हैं। सचिन शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सांसद और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्राजैक्ट ‘स्टार खेल महाकुम्भ’ को लॉंच किए जाने के मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। सचिन ने कहा कि उन्होंने हमेशा देश में खेल को विषय के रूप में शुरू करने की वकालत की थी, जिसके चलते सीबीएसई ने इसे 9वीं से 12वीं तक शुरू कर दिया। सचिन ने सीबीएसई से अपील करते हैं कि देश में खेल विषय को 9वीं से नहीं बल्कि इसे जूनियर केजी से शुरू किया जाना चाहिए, ताकि देश को बेहतरीन खिलाड़ी मिल सकें। उन्होंने कहा कि जीवन में एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छा व्यक्ति बनना भी बहुत आवश्यक है। भारत हमेशा स्पोर्टस लविंग देश रहा है, इसे स्पोर्टस प्लेंईग देश बनाना है। उन्होंने कहा कि 2030 तक देश में 6.33 ट्रिलियन डॉलर यनि चार करोड़, करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। सचिन ने कहा कि देश के युवाओं के लिए यह एक ऐसा अवसर है, जो एक बेहतर खिलाड़ी बनने में उन्हें पूरा सहयोग देगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ जिंदगी में खेलों को भी उतना ही महत्व दें क्योंकि खेल विद्यार्थी जीवन में अनुशासन भी सिखाता है। सचिन ने खेल महाकुंभ में युवाओं से अपनी सहभागिता देने तथा एक बेहतर खिलाड़ी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल में बहुत ताकत है, यह लाईफ स्टाइल बदल देती है। मुश्किल वक्त में आप सही रास्ते पर चलें तो रास्ते खुद व खुद निकल आते हैं। अपने संबोधन में सचिन ने धर्मशाला के लोगों की मेहमानबाजी की जमकर तारीफ  करते हुए कहा कि वह दोबारा यहां जरूर आना चाहूंगा। उन्होंने यहां पहुंचे युवाओं से खेल महांकुभ को सफ ल बनाने के लिए अपना संपूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। जमकर खिंचाई सेल्फी, खूब दिए ऑटोग्राफ : मास्टर ब्लॉस्टर सचिन ने क्रिकेट स्टेडियम में लॉचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हमीपुर संसदीय क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ सचिन ने जमकर सेल्फी ली। वहीं बच्चों को निराश न करते हुए सचिन ने उन्हें ऑटाग्राफ भी दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे मंच के पास पंहुचे तथा सचिन और अनुराग के साथ खूब सेल्फ ी ली। चार दिवसीय दौरे के बाद वापस लौटे सचिन धर्मशाला के अपने चार दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को सचिन परिवार संग वापस लौट गए।