पाक कस्टम विभाग ने तस्करी न रोके जाने के लिए बिजली के कटों को ज़िम्मेवार ठहराया

अमृतसर, 5 मई (सुरेन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान में चलने वाली अटारी एक्सप्रैस रेल की तलाशी के दौरान भारतीय कस्टम विभाग द्वारा गत सप्ताह एक भारतीय यात्री से 163 किलो पारा और एक अन्य से पिस्तौल व मैगज़ीन बरामद किए गए। इससे पहले भी अटारी एक्सप्रैस के भारत की ओर से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर तलाशी के दौरान भारी संख्या में पुरात्तव सिक्के, नशीले पदार्थ, हथियार व अन्य संदिग्ध पदार्थ मिलते रहे हैं। इसी सप्ताह एक मई को अटारी स्टेशन पर उक्त गाड़ी की तालाशी के दौरान उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद निवासी ज़ाबिर से मिला 163 किलो पारा और यू.पी. के ही मुज्जफर नगर के गांव किनारा के सुलतान अहमद से मिले पिस्तौल और दो मैगज़ीनों की बरामदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान कस्टम विभाग की मिली भगत व लापरवाही के कारण ही यह सारा सामान अवैध ढंग से भारत लाया जा रहा है। उक्त दोनों व्यक्ति अपने पाकिस्तान से विभिन्न शहरों में रहते रिश्तेदारों को मिलने गए हुए थे और वापसी के दौरान तालाशी के दौरान उनसे यह सामान बरामद किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि बाघा में पाक कस्टम विभाग द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ उनसे सामान की तलाशी नहीं ली गई थी। दूसरी ओर आज पाकिस्तान कस्टम विभाग ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए इस सबके लिए पाक में लग रहे बिजली के कटों को ज़िम्मेवार ठहराया। पाक कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार कस्टम विभाग से सामान का तलाशी लिए जाने के लिए उत्तम क्वालिटी के स्कैनर वाघा में लगाए गए हैं, परन्तु बिजली के जाने से वह काम नहीं करते और दस्ती ढंग से यात्रियों के सामान की तलाशी लेना सम्भव नहीं रहता।