हरसिमरत कौर बादल ने राज्य के दूसरे स्किल सैंटर का किया उद्घाटन

सरदूलगढ़/भुच्चो मंडी, 5 मई (जी. एम. अरोडा, रमन सिंगला) : केन्द्र सरकार द्वारा नौजवानों को रोज़गार देने के लिए चलाई जा रही प्रधान मंत्री कौशल योजना अधीन पंजाब में खोले जा रहे 5 स्किल सैंटरों तहत ज़िला स्तर का दूसरा स्किल सैंटर सरदूलगढ़ में खोला गया, जिस का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया। इस अवसर पर एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी द्वारा नौजवानों को नौकरियों के अतिरिक्त अपने रोज़गार शुरू करने के लिए स्किल सैंटरों की शुरूआत की गई है, जिस दौरान 2016 में स्किल इंडिया के तहत प्रधान मंत्री कौशल योजना के अधीन 12 हज़ार करोड रुपये खर्च कर भारत के 600 ज़िलों में अलग-अलग स्थलों पर सैंटर खोल कर बेरोज़गारों को निशुलक कोर्स करवाने की शुरूआत की गई ताकि जो बेरोज़गार है नौकरी प्राप्त कर सकें व नौकरियां न मिलने पर वह अपना रोज़गार स्वयं चला सकें। उन्होंने कहा कि कोर्स प्राप्त छात्रों को नि:शुलक मुदरा लोन कम ब्याज पर मुहैया करवाए जायेंगे। नौजवान लडके व लडकियां इन सैंटरों में 200 के करीब कोर्स नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी का स्तर बहुत नीचे जा रहा है, इसको रोकने के लिए इन कोर्सों में एक कोर्स ऐसा है जो कोर्स कर नौजवान अपनी ़फसल कम पानी से अधिक ला सकेंगे। इस अवसर पर हलका सरदूलगढ़ के विधायक दिलराज सिंह भूंदड, कंपनी डायरैक्टर तिरथा दत्ता व केबी रजिंदरन, सैंटर इंचार्ज कौशल सोनी, प्रेम कुमार अरोडा, सुखचैन सिंह चैनेवाला, तरसेम चंद भोली, जतिंदर जैन बौबी, निरमल सिंह नाहरां, मुलाजिम नेता बोहड सिंह सिद्धू, प्रेम कुमार खटीक, भिंदर सिंह पूर्व प्रधान ट्रक यूनियन, कैपटन तेजा सिंह, भरपूर सिंह कौंसलर, सुखदेव सिंह सुक्खी आदि मौजूद थे।