पुलिस थाने में हुआ प्रेम विवाह व थाने से ही भेजी डोली

श्री माछीवाड़ा साहिब, 5 मई (बौबी खोसला): माछीवाड़ा पुलिस थाना में आज एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली जिस के अंतर्गत प्रेमी जोड़े का पुलिस थाने में ही प्रेम विवाह हुआ और शाम को पुलिस वालों ने ही लड़की को चूड़ा जलवाकर डोली भेज दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पटियाला के एक गांव का नौजवान आज अपने साथी सहित प्रेमिका को मिलने के लिए इलाके के एक गांव में जा पहुँचा। प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के ही बाहर एक धार्मिक स्थान पर मिलने का प्रोग्राम बनाया हुआ था और जब नौजवान लड़की अपने घर से प्रेमी को मिलने के लिए उक्त धार्मिक स्थान पर गई तो उसके बाद उसकी महिला रिश्तेदार ने उसको देख लिया ओर शौर मचा दिया। गांव वासियों ने प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया और पहले प्रेमी और उसके साथी की पिटाई की और घर वालों ने लड़की की अच्छी भुगत संवारी। गांव में प्रेमी-प्रेमिका का यह शोर माछीवाड़ा थाना जा पहुंचा और पुलिस की तरफ से इस प्रेमी जोड़े को थाने लाया गया। लड़की के माता पिता और गाँव वाले भी थाने पहुंच गए। सुबह से ले कर शाम तक लड़की को मनाने की बहुत कोशिशें की गई कि वह अपने प्रेमी को छोड़ कर अपने घर वापिस लौटे परंतु लड़की अपनी जिद कर पर अड़ गई कि वह अपने प्रेमी के साथ ही विवाह करवाएगी और उस के साथ ही जायेगी। लड़का लड़की दोनों बालिग होने के कारण पुलिस की तरफ से दोनों पर कोई भी दबाव न पाया गया और जब पारिवारिक सदस्यों के कहने के बावजूद यह प्रेमी जोडा टस से मस न हुआ तो अंत में थाने में प्रेमी ने पंचायत और लड़की की मां की मौजुदगी में अपनी प्रेमिका के हाथ में लाल चूड़ा डाल कर विवाह करवा लिया। लड़की के पारिवारिक सदस्य इस बात पर भी राजी न हुए कि वह धार्मिक स्थान पर आनंद कारज करवा लड़की की डोली तौर दें और उन्होंने थाने में लिखित रूप में राजीनामा किया कि आज के बाद उन का अपनी लड़की के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है और न ही वह कभी अपने गांव आएगी। पुलिस की तरफ से लड़के पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया गया कि वह पुलिस थाने आये जिससे नव-विवाहित प्रेमी जोड़े को उन के सुपुर्द किया जा सके परंतु लड़के परिवार की तरफ से कोई न आया जिस पर पुलिस वालों ने इस नव-विवाहित जोड़े की डोली थाने से भेज दी।