पीएनबी घोटाला : ईडी ने ज़ब्त संपत्ति की जानकारी देने से किया इंकार 

नई दिल्ली, 06 मई - पंजाब नेशनल बैंक के दो बिलियन डॉलर से अधिक के हुए घोटाले मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ज़ब्त की गई संपत्ति का ईडी ने आरटीआई एक्ट के अंतर्गत ब्यौरा देने से इंकार किया है, परंतु ईडी ने इससे पहले मोदी -चौकसी संबंधी मामले के बारे ट्विटर पर 7,664 करोड़ की कीमत की कुर्क की गई संपत्ति को सार्वजानिक किया था।