पंजाब सहित 13 राज्यों में आंधी व तूफान की चेतावनी

नई दिल्ली, 6 मई (उपमा डागा पार्थ) : पिछले समाप्त चले  आंधी व तूफान के कारण 124 लोगों की मौत के बाद मौसम के मुताबिक और कहर का खतरा अभी टला नहीं है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सहित 13 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 7 व 8 मई को तेज बारिश व तूफान की आशंका प्रकट की है। मौसम विभाग ने इस संबंध अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज़ बारिश के कारण ओले गिरने की भी आशंका प्रकटाई है, जबकि दिल्ली व चंडीगढ़ में तेज़ बारिश के कारण हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के हवाले के कारण गृह मंत्रालय ने असम, मेघालय, नागालैंड, मसीपुर, मिज़ोरम व त्रिपुरा में भी भारी बारिश पड़ सकती है। पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ क्षेत्रों में आंधी तूफान व गर्ज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। विभाग ने दिल्ली, एन.सी.आर. व आसपास के क्षेत्रों में अगले दिनों में आंधी व तूफान के कारण तेज़ बारिश की संभावना प्रकटाई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आए तूफान का असर सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा, जिस कारण अगले 48 से 72 घंटों में पंजाब में आंधी व तूफान आ सकता है। वहीं दूसरी ओर रविवार को पंजाब के जालन्धर, मोहाली, रोपड़, पटियाला, अमृतसर व हरियाणा में पंचकूला अंबाला तथा यमुनानगर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वर्णनीय है कि पिछले सप्ताह आए तूफान के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी व 300 के अधिक लोग घायल हो गए थे।  चंडीगढ़, पठानियां : वहीं तूफान और बारिश की चेतावनी ध्यान में रखते हुए हरियाणा की सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने यह घोषणा की।