लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं - प्रधानमंत्री 

नई दिल्ली, 07 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के ज़रिये भाजपा युवा मोर्चा के वर्करों को संबोधन करते हुए कहा कि 1984 में इंद्रा गांधी की हत्या के बाद हिंसा का एक दौर शुरू हो गया, जोकि बाद में राजनीतिक प्रणाली का हिस्सा बन गया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में भाजपा वर्कर मारे गए जोकि लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है। प्रधानमंत्री के अनुसार लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और इसका विरोध होना चाहिए।