बेरोज़गार युवाओं से वोट मांग रहे हैं मोदी


बेरोज़गार युवकों से अब वोट मांग रहे हैं मोदी, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के समय मोदी ने कहा था कि बेरोज़गारी और गरीबी दूर होगी, काला धन वापस आएगा, किसानों को दुगुना मुनाफा मिलेगा आदि। परन्तु पिछले चार  वर्षों में मोदी ने ज़मीनी तौर पर कोई काम नहीं किया। बेरोज़गारी, गरीबी बढ़ गई है, किसान बदहाल और परेशान हैं। अब इन्हीं बेरोज़गार युवाओं से मोदी वोट मांग रहे हैं। ये कह कर कि युवा वर्ग देश की ताकत है। एक तो बेरोज़गारों के पास ढंग से खाने को रोटी नहीं है तो वो देश की ताकत कैसे बनेंगे। क्या मोदी के पास कोई योजना है कि बेरोज़गारी और गरीबी को कम कर सकते हैं?
अब कर्नाटक चुनाव सिर पर हैं और 2019 लोकसभा चुनाव भी आने वाला है। ये अलग बात है कि मोदी ने अभी तक के अपने कार्यकाल में कोई खास काम नहीं किया है। लेकिन अपने लुभावने भाषण से मोदी पुन: हमारे देश की जनता को बेवकूफ बनाने में कामयाब हो जायेंगे और शायद 2019 में पुन: भाजपा लोकसभा चुनाव जीत जाएगी। बेरोज़गार युवाओं को समझ में नहीं आता है कि कार्यकर्ता बनने से कोई लम्बा फायदा नहीं है।
—डा. एम.एल. सिन्हा