डाक्टर बनना सपना है अमनप्रीत कौर का


लुधियाना, 8 मई (सुधीर अग्निहोत्री): लुधियाना में चाय बेचने वाले की बेटी अमनप्रीत कौर ने अपना व अपने अभिभावकों का सपना पूरे करते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में खेल वर्ग में 633 अंकों सहित पंजाब में तीसरा स्थान हासिल किया तथा उसने बताया कि उसका सपना डाकटर बनने का है। उल्लेखनीय है कि बी.सी.एम. सीनियर सैकेंड़री स्कूल फोकल प्वाइंट चंडीगढ़ रोड़ की छात्रा अमनप्रीत कौर ने बताया कि वह इस स्कूल में दूसरी कक्षा से पढ़ती आ रही है तथा अब उसने 11वीं कक्षा में आर.एस.माडल स्कूल शास्त्री नगर से पढ़ाई शुरू कर दी है। उसने बताया कि स्कूल समय में फीस की परेशानी आई थी। जिसे स्कूल की ओर से हल किया गया। अमनप्रीत॒ने बताया कि परीक्षा के दिनों में वह सिर्फ 2 घंटे ही सोती थी और बिना टियूशन ही पढ़ाई करती थी। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था उसे वह घर आकर दोहराती थी और उसके बाद कुछ अतिरिक्त समय भी पढ़ाई करती थी।