युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

जयपुर, 9 मई (भाषा) : भारतीय सेना के सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ में 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों एवं साज़ो-सामान के साथ हिस्सा लिया। राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में डेढ़ माह तक चले इस युद्ध अभ्यास का आज समापन था। सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, ने इस युद्धाभ्यास का अवलोकन किया। महाजन फील्ड रेंज में जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस युद्धाभ्यास के लिए विभिन्न प्रकार के कठिन मापदण्ड तय किए थे और अपने सैनिकों द्वारा हासिल किए गए नतीजों से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि युद्धाभ्यास विजय प्रहार का प्रारंभ एक आक्रामक रणनीति के तहत वायु एवं पृथ्वी में समन्वित युद्ध के तौर पर पूरी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए हुआ था।