स्वास्थ्य मंत्री की कोठी का घेराव करने जा रही नर्सिंग स्टाफ को पुलिस ने रोका

पटियाला, 10 मई (परगट सिंह): आज ठेका आधारित नर्सिंग और ऐनसिलरी स्टाफ एसोसिएशन के मुलाजिमों की तरफ से अपनी मांगें मनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेन्दरा की कोठी का घेराव करने के लिए रजिन्दरा अस्पताल से पैदल चल कर रोष मार्च किया, जिसको वहां मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने बैरीगेट लगाकर वाई.पी.एस. चौंक के पास रोक दिया। ठेका आधारित नर्सिंग और ऐनसिलरी स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से वहीं धरना शुरू करके पंजाब सरकार ख़िलाफ़ नारेबाजी की। इस दौरान एस.पी. सिटी केसर सिंह धालीवाल ने मौके पर पहुंच कर नर्सिंग और ऐनसिलरी स्टाफ को शांत किया और स्वास्थ्य मंत्री के पी.ए. बहादुर खान ने नर्सिंग और ऐनसिलरी स्टाफ एसोसिएशन की प्रधान करमजीत कौर औलख की मौके पर मंत्री श्री ब्रह्म महेन्दरा के साथ फ़ोन पर बात करवाई गई। इस मौके पी.ए. बहादुर ख़ान ने पत्र पैड पर नर्सों को लिखित जानकारी दी कि कल मिनी सचिवालय चंडीगढ़  में 11:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से पैनल मीटिंग के लिए बुलाया है। इस के बाद प्रधान करमजीत कौर औलख ने अपने सदस्यों के साथ मीटिंग करके रैली रद्द कर दी गई। प्रधान औलख ने बताया कि यदि कल की मीटिंग में हमारी मुख्य मांगें न मानी गई जैसे कि स्टाफ नर्स और ऐनसिलरी स्टाफ को रेगुलर कर कर ही बाद में नई भर्ती की जाने सम्बन्धित मांगें न मानी गई तो उनकी तरफ से तीखे संघर्ष किऐ जाएंगे। जिस की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की होगी।  इस समय चेयरपर्सन सन्दीप कौर बरनाला, अमनदीप कौर संधू, राजेश कुमार, सन्दीप कौर, प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत कौर, मनप्रीत कौर व अन्य ओर मैंबर भी उपस्थित थे।