एक माह में बदलेगी शिक्षा विभाग की काया : सोनी

होशियारपुर, 11 मई (नरेन्द्र मोहन शर्मा): शिक्षा विभाग के लिए आना वाला एक महीना बड़ा ज़ोरदार होगा। यदि शिक्षा मंत्री की माने तो अगले 1 महीने में न सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिक्तर मसले हल हो जाएंगे बल्कि विभाग हाईटैक भी हो जाएगा। आज होशियारपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि किताबों की उपलब्धता को लेकर चल रही समस्या का एक महीने में हल हो जाएगा। अध्यापकों की मांगों तथा स्कूलों में दरपेश समस्याओं का हल भी एक महीने के अंदर किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों में बायोमैट्रिक हाज़िरी एक महीने में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा विभाग संबंधी अधिक्तर सवालों का जवाब देते मंत्री ने एक महीने में मसले हल होने की रट लगाई रखी। उन्होंने होशियारपुर के ज़िलाधीश विपुल उजवल द्वारा शुरू किए समर्पण प्राजैक्ट की सराहना करते कहा कि वो प्रदेश के बाकी ज़िलों के ज़िलाधीशों को भी ऐसे प्राजैक्ट लागू करने के लिए कहेंगे ताकि जो प्रदेश के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी ना रह सके। इस मौके शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि समर्पण प्राजैक्ट तहत जितनी राशि एकत्र होगी उतनी वो सरकार द्वारा मैचिंग ग्रांट के तौर पर मुहैय्या करवाएंगे। एक सवाल के जवाब में ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के जो नतीजे आए हैं को देखते शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा मुख्य मंत्री पंजाब कैप. अमरेन्द्र सिंह के साथ भी बैठक की गई है। इस मौके उनके साथ कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा आदि उपस्थित थे।