राज्य सरकार की औद्योगिक नीति से उद्योगपति खुश : अरोड़ा 

होशियारपुर, 12 मई (नरेन्द्र मोहन शर्मा): उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की औद्योगिक नीतिक से उद्योगपति बेहद खुश है,जिसके चलते वे राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए उतावले है। वे आज गऊशाला बाज़ार होशियारपुर में करोड़ों रुपये की लागत से अपग्रेड किए गए 66 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर करवाए गए समारोह दौरान संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकार दौरान दिए जाने वाले कमिशन के डर से उद्योगपति दूसरे राज्यों में उद्योग स्थापित करने के लिए मजबूर थे। मगर अब मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की ओर से नई औद्योगिक नीति-2017 के तहत दी जाने वाली सुविधाओं से उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए एक बढ़िया माहौल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने लुधियाना में उद्योगपतियों से उद्योगों को दोबारा पैरों पर खड़ा करने के लिए विचार-विमर्श किया था तथा इस दौरान ही उद्योगपतियों की ओर से करीब 1336 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में भी औद्योगिक यूनिट स्थापित करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्घ है। इसी कड़ी के तहत होशियारपुर में कोका कोला कंपनी की ओर से करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से अपना यूनिट स्थापित किया जा रहा है। जिसमें जिले के नौजवानों को रोजगार के मौके पैदा होंगे। उद्योग व वाणिज्य मंत्री ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए बिजली सप्लाई के लिए 105 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं ताकि शहरवासियों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई मिल सकें। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल की ओर से शहर की बिजली सप्लाई को मजबूत करने के लिए जालंधर रोड स्थित शहर के मौजूदा 132 केवी स्टेशन को अपग्रेड करके 220 केवी सब स्टेशन किया गया है। जिस पर पंजाब सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गऊशाला बाजार में अपग्रेड किए गए 66 कवी सब स्टेशन पर 8 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों के अपग्रेड होने से शहर निवासियों को अगले 20 सालों तक बिजली का लोढ़ कम होने तथा बिजली सप्लाई की कोई कमी नहीं आएगी। इस मौके पर उप मुख्य इंजीनियर हरविंदरजीत सिंह सैनी के अलावा भारी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। उद्घाटन करने का अधिकार चुने हुए नुमाईंदे को : अरोड़ा 66 के.वी सब स्टेशन के उद्घाटन संबंधी कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि किसी भी सरकारी इमारत या प्रोजैक्ट का उद्घाटन करने का अधिकार सिर्फ लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को ही होता है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के लोगों द्वारा दो बार नकारे जा चुके नेता को ऐसे काम नहीं करने चाहिए।