बेंगलुरू ने दिल्ली को 5 विकेट  से हराया

नई दिल्ली, 12 मई (भाषा) : कप्तान विराट कोहली (70) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 72) के अर्द्धशतकीय स्पेशल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को शनिवार को पांच विकेट से पराजित कर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में पहुंचने का अपना चैलेंज कायम रखा। दिल्ली ने चार विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन बेंगलुरु ने 19 ओवर में ही पांच विकेट पर 187 रन बनाकर उम्मीदों को बनाये रखने वाली जीत हासिल कर ली। बेंगलुरु की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं लेकिन अभी उसे अपने बचे तीनों मैच जीतने हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की 12 मैचों में यह नौवीं हार है। बेंगलुरु अभी 7वें और दिल्ली 8वें स्थान पर है। ऋषभ पंत की एक और अर्धशतकीय पारी और आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा अभिषेक शर्मा की अंतिम ओवरों की धुआंधार बल्लेबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंत (34 गेंदों पर 61 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (35 गेंदों पर 32 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 62 गेंदों पर 93 रन जोड़कर अपनी टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। सत्रह वर्षीय अभिषेक ने 19 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाये और विजय शंकर (19 गेंदों पर नाबाद 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 61 रन की अटूट साझेदारी की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली डेयरडेविल्स ने पहले तीन ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (दो) और जैसन राय (12) के विकेट गंवा दिये। इन दोनों को गेंदबाजी का आगाज करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखायी। पंत ने पहले परिस्थितियों को परखा और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खेली गयी अपनी पिछली रिकार्ड शतकीय पारी को ही आगे बढ़ाया। दिल्ली ने पावरप्ले तक दो विकेट पर 44 रन बनाये थे। इसके बाद पंत ने समय की नजाकत को भांपते हुए मोहम्मद सिराज पर मिडविकेट और लांग आफ पर दो दर्शनीय छक्के लगाये। विराट कोहली ने पंत के तेवरों को देखकर मोईन अली और चहल को दोनों छोर से गेंद सौंप दी। पंत ने दोनों को अपने अंदाज में सबक सिखाकर 27 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन मोईन की एक गेंद पर खेला गया उनका स्लॉग शाट एबी डिविलियर्स ने लंबी दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया।