औरंगाबाद के कई इलाकों में आज भी धारा 144 लागू

औरंगाबाद, 13 मई - महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत के बाद तनाव बरकरार है। औरंगाबाद के कार्यवाहक कमिश्नर और स्पेशल आईजी मिलिंद भारांबे ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएएफ) की 7, दंगा नियंत्रण पुलिस की 1 कंपनी तैनात की गई है। मिलिंद भारांबे ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तारी से पहले पूरी पड़ताल की जा रही है। वहीं औरंगाबाद के कई इलाकों में आज भी धारा 144 लागू रहेगी। गौरतलब है कि औरंगाबाद में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस और लोगों के बीच झड़प में 10 पुलिसवाले और 30 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।