केन्द्र सरकार शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीदों का दर्ज़ा दे : खैहरा

बंगा, 13 मई (अ.स.) : खटकड़ कलां में संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने 11 दिन धरना देने के बाद भूख हड़ताल की शुरुआत जसवंत सिंह भारटा प्रधान की अगुवाई में शुरू की गई। भूख हड़ताल के मौके पर संघर्ष कमेटी का समर्थन देने के लिए सुखपाल सिंह खैहरा विरोधी पक्ष के नेता विधानसभा और सीनियर आम आदमी पार्टी नेता पहुंचे स. खैहरा ने बताया कि खटकड़ कलां में संघर्ष कमेटी ने शहीद भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा देने के लिए और सरकारी छुट्टी करवाने के लिए जो संघर्ष आरम्भ किया गया है यह वाजिब मांगें हैं। उन्होंने कहा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आज़ादी के लिए और जमहूरियत बहाल करने के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने कहा यह बहुत दुखदायी पहलू है कि देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पंजाबियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकारी रिकार्ड में अभी तक शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कानून तोड़ने वाले बताया गया जबकि वास्तविकता यह है कि उन्होंने देश की आज़ादी के संघर्ष में योगदान डाला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को संघर्ष कमेटी की मांगों को केन्द्र सरकार तक पहुंचाना चाहिए। इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा प्रधान दोआबा ज़ोन, रजिन्द्र शर्मा ज़िला प्रधान आम आदमी पार्टी, बलविन्द्र राहों, जत्थेदार कशमीरा सिंह निहंग, सरपंच सुखविन्द्र सिंह, योगेश कुमार, मैडम राजदीप शर्मा, डॉ. तजिन्द्र पाल सिंह, हरबंस सिंह अड़िका, जसबीर सिंह महालों आदि उपस्थित थे।