शेयर बाज़ार के लिए क्यों अहम है यह सप्ताह ?

नई दिल्ली, 13 मई (एजेंसी): घरेलू शेयर बाज़ारों की दिशा इस सप्ताह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों, कच्चे तेल की कीमतों और कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। इस सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं उनमें हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ल्यूपिन, पंजाब नेशनल बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आईटीसी शामिल हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘नतीजों का अगला चरण महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यदि इसमें किसी तरह की कमी रहती है तो बाजार को नुकसान हो सकता है’ निवेशकों की निगाह घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों तथा कर्नाटक चुनाव नतीजों पर रहेगी।मंगलवार को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आने हैं। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी रिसर्च संजीव जरबादे ने कहा, ‘सभी की निगाह कर्नाटक चुनावों के नतीजे पर है’ इससे कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है। इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं।