गडकरी आज करेंगे दो राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन

बठिंडा, 13 मई (जगवंत बांसल) : आज जारी बयान में लोक निर्माण मंत्री पंजाब सरकार श्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 14 मई 2018 को ज़ीरकपुर-बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय राजमार्ग 7 व श्री अमृतसर साहिब-बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय मार्ग 54 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय सड़क ट्रांसपोर्ट व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी इन प्रोजैक्टों का उद्घाटन करेंगे। उन्हाेंने कहा कि 216.35 किलोमीटर लम्बे ज़ीरकपुर-बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का निर्माण 3188.70 करोड़ की लागत के साथ किया है जबकि 174.64 किलोमीटर लम्बे श्री अमृतसर साहिब-बठिंडा सैक्शन राष्ट्रीय राजमार्ग 54 का निर्माण 2894.00 करोड़ की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़ीरकपुर-पटियाला-संगरूर-बरनाला-बठिंडा से गुजरते 216.35 किलोमीटर लम्बे ज़ीरकपुर-बठिंडा सैक्शन में 2 रेलवे ओवर ब्रिज व 16 फ्लाई ओवर बनाए गए हैं।  इस तरह इस मार्ग पर एक बड़ा ब्रिज, 40 छोटे ब्रिज व 7 फूट-ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इस मार्ग पर 32 मेजर जंक्शन व 212 छोटे जंक्शन हैं। इस मार्ग पर 138.33 किलोमीटर लम्बी सर्विस रोड व इतनी ही लम्बी आर.सी.सी. ड्रेन बनाई गई है। इस तरह अमृतसर-हरीके-मक्खू-ज़ीरा-तलवंडी-फरीदकोट-कोटकापूरा-बठिंडा से गुजरते राष्ट्रीय मार्ग 54 पर तीन रेलवे ओवर ब्रिज व पांच फ्लाई ओवर ब्रिज निर्मित किए गए हैं, इस तरह इस सड़क पर तीन बड़े ब्रिज व एक फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है।