पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कई हिस्सों में भारी बारिश

कोलकाता, 14 मई - पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी हैं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में  होने वाला पंचायत चुनाव अंतिम बड़ा चुनाव है। मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा, जबकि मतगणना 17 मई को होगी। चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए पड़ोसी राज्य असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र पद्रेश से करीब 1,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

देशभर में मौसम की बिगड़ी चाल की वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी सुबह से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मतदाता छाता लेकर अपना-अपना वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर 58,692 सीटों में से इस बार 38,616 सीटों के लिए ही वोटिंग हो रही है। वहीं बाकी की करीब 34.2% सीटें पहले निर्विरोध रूप से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खाते में चल गई हैं।