आंधी-तूफान से उत्तर भारत में तबाही, अबतक 46 लोगों की मौत 

नई दिल्ली/लखनऊ, 14 मई - उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान ने कोहराम मचा दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। आंधी तूफान में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण 4 बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की जान चली गई। आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की सूचना है।