हाईकोर्ट ने पंजाब चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

चंडीगढ़, 14 मई - (सत्ती) - पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आज पंजाब चुनाव आयोग को एक याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें पंजाब की आगामी पंचायत मतदान में वोटिंग के दौरान ईवीएम के प्रयोग की मांग की गई थी। गुरिन्दर सिंह और सरकारी स्कूल बिलासपुर (मोगा) के चार स्टाफ सदस्यों की तरफ से दायर इस याचिका में यह भी मांग की गई थी कि वोटों की संख्या ब्लाक स्तर पर की जानी चाहिए न कि गांव स्तर पर। इसके साथ ही सुरक्षा का ख़र्च, चुनाव विवाद को घटाने और ओवर-टाईम संख्या के दौरान कर्मचारियों पर तनाव घटाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने की भी मांग की गई थी।