हमारा भाग्य हमारे हाथ में है : जाक कैलिस

कोलकाता, 14 मई (भाषा) : कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन टीम के मुख्य कोच जाक कैलिस को लगता है कि दो मैचों में अच्छे खेल के दम पर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती हैं।   दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम ने मुंबई इंडियन्स से लगातार दो मैच गवांने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सत्र का सबसे बड़ा स्कोर (6 विकेट पर 245 रन) बनाकर शानदार वापसी की। इस जीत से टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और लीग चरण में उसके दो मैच बचे हैं। टीम को कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ यहां के ईडन गार्डेन्स में मैच खेलना है। मैच की पूर्व संध्या पर कैलिस ने कहा, ‘हमारा भाग्य हमारे हाथ में है। अगर हम दो मैचों में अच्छा खेलेंगे तो हम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगें जैसा की हम चाहते हैं। यह एक बार में एक मैच पर ध्यान देने से जुड़ा है और हमें कल अच्छा खेलना होगा।’