रोडरेज केस : नवजोत सिंह सिद्धू पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 15 मई - पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 30 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। इस केस में निचली अदालत ने सिद्धू को बरी कर दिया था, लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले को पलटते हुए उनको गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया और तीन साल कैद की सजा सुना दी थी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसी पर फैसला आना है। 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में सड़क पर 65 वर्षीय गुरनाम सिंह से बहस के बाद सिद्धू के उन्हें मुक्का मारने से उनकी मौत हो गई थी, जिसका आरोप नवजोत सिंह सिद्धू पर लगा था, फिलहाल उनकी सजा पर रोक है और केस की सुनवाई जारी है।