गुर्जर आरक्षण आंदोलन : भरतपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

जयपुर, 15 मई - राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर दो गुटों की अलग-अलग महापंचायतें हो रही हैं। इनमें एक पंचायत आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में अड्डा गांव, तो दूसरी छत्तीसा के पंच-पटेलों की ओर से मोरोली स्थित टोंटा बाबा मंदिर पर होगी। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज शाम तक के लिए बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। रोडवेज ने बयाना से आगे करौली और हिंडौन मार्ग पर आज सुबह से ही बसों का संचालन बंद करने का फैसला किया है।