क्रिकेटर श्रीसंत के बैन पर अगस्त में सुनवाई


नई दिल्ली, 15 मई (वार्ता) : भारतीय क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई अगस्त माह में की जाएगी। सर्वाेच्च अदालत ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा तथा न्यायाधीश एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को सुनवाई के लिए आए इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस पर अगस्त में सुनवाई तय की है। इस मामले में वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पेश हुए और उन्होंने बोर्ड के अनुशासनात्मक नियमों का हवाला दिया। खुर्शीद ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर बीसीसीआई के आचार संहिता के निर्धारित नियमों के तहत फैसला लिया जाता है। सर्वाेच्च अदालत ने कहा कि यह मामला पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिस पर जुलाई के अंत मे कोई फैसला आना है।