एशियन जूडो चैम्पियनशिप में भारत ने 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 9 पदक जीते


जालन्धर, 15 मई (जतिन्दर साबी) : लिबनान के शहर बहरूत में हुई एशियन जूडो चैम्पियनशिप जूनियर और कैडिट वर्ग 2018 में से पंजाब के हर्षदीप सिंह बराड़ और शिवा कुमार ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। 9 से 14 मई तक हुई इस चैम्पियनशिप में भारत ने 3 स्वर्ण, 2 चांदी, और 4 कांस्य के पदक जीते। भारतीय जूडो फैडरेशन के प्रधान सांसद प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में पहले गई दक्षिणी एशियन जूडो चैम्पियनशिप में से भारतीय जूडो टीम ने 10 स्वर्ण और 3 कांस्य के पदक जीते थे। देव सिंह धालीवाल उप-प्रधान भारतीय जूडो फैडरेशन ने बताया कि तांबी देवी ने 40 किलो, पिंकी बलारा ने 52 किलो में से स्वर्ण पदक हासिल किया। शिवा कुमार ने 55 किलो, मोहिसन गुलाब ने 60 किलो में से चांदी का पदक, तुलियामान ने +75 किलो, हरीश ने 50 किलो, कृष्ण फौजदार ने (जूनियर ग्रुप ने) 44 किलो और हर्षदीप सिंह 81 किलोभार वर्ग में कांस्य के पदक जीते और देश का नाम रोशन किया। पंजाब जूडो एसोसिएशन के प्रैस सचिव अमरजीत शास्त्री ने बताया कि टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी नवजोत चाना (पंजाब पुलिस) और रैफरी सुरिन्द्र कुमार तकनीकी सचिव पंजाब भी इस चैम्पियनशिप में गए थे। 
इस चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों की शानदार कार्रगुजारी के कारण गुलशन कुमार, परमजीत टक्कर, चरणजीत भुल्लर, नवजोत खैहरा, सतीश कुमार, वरिन्द्र सिंह संधू ने कोचों और खिलाड़ियों को बधाई दी।