भारत-पाक सीमा पर 52.50 करोड़ की हैरोइन बरामद

फिरोज़पुर, 15 मई (जसविन्द्र सिंह संधू): नशा तस्करी के विरुद्ध एस.टी.एफ लुधियाना और बी.एस.एफ 29 बटालियन हैड क्वार्टर फिरोज़पुर द्वारा आज देर शाम हिन्द-पाक सीमा से 7 पैकेट हैरोईन के बरामद करने की ़खबर है, जिसका कुल वज़न 10 किलो 500 ग्राम बताया जा रहा है। राष्ट्रीय मंडी में पकड़ी गई हैरोइन की कीमत साढे 52 करोड़ बताई जा रही है। प्राप्त सूचना अनुसार पाकिस्तान से हैरोइन आने की ़खबर एस.टी.एफ. लुधियाना को लगी थी, जिसके द्वारा बी.एस.एफ. के सहयोग से साझे तौर पर सीमा के समीप लगी कंटीली तार के पार तलाशी मुहिम चलाई गई, जिसके दौरान सीमा पर पड़ती डी.ओ.पी गट्टी हयात के रकबे में सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी किशोर सिंह की ज़मीन में संदिग्ध जगह बरामद हुई, जो बुर्जी नंबर 199/10 से 200 मीटर दूर और पाकिस्तान की बादशाह हुसैन शहीद चैक पोस्ट से करीब 1000 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में है, में 7 पैकेट मिले, जिसमें हैरोइन पाई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार एस.टी.एफ. लुधियाना द्वारा नशा तस्करी के मामले में दो संदिग्ध को काबू किया गया, जिनकी पहचान जरनैल सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी जैमल सिंह वाला पुलिस थाना आरिफ के ज़िला फिरोज़पुर, सुखविन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी डाल पुलिस थाना कालड़ा ज़िला तरनतारन के रूप में बताई जा रही है, जिनसे की गई पूछताछ दौरान ही एस.टी.एफ व बी.एस.एफ को 10 किलो 500 ग्राम हैरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई है। बी.एस.एफ द्वारा पकड़ी गई हैरोइन की खेप एस.टी.एफ लुधियाना को सौंप दी गई, जिसके द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।