महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में लगाऐ जाएंगे 'पैनिक बटन'

लखनऊ, 16 मई - महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तरी पूर्वी रेलवे रात के समय दौरान कोचों में महिला पुलिस मुलाजिमों को तैनात करने और 'पैनिक बटन' (ज़रूरत समय मदद के लिए पुकारने वाला) को लगाने की योजना बना रही है। इस बारे में बातचीत करते हुए उत्तरी पूर्वी रेलवे के पीआरओ संजय यादव ने बताया कि इस साल से रेलवे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस कारण रेलवे उप-शहरी ट्रेनों में रात के समय दौरान महिला पुलिस मुलाजिमों को तैनात करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाओं की रिपोर्टों के बाद रेलवे 'पैनिक बटन' को कोचों में लाने की योजना बना रही है, जोकि गार्ड कोच  के साथ जुड़े होंगे।