महिला प्रिंसीपल द्वारा छेड़छाड़ व धमकाने के आरोपों का केस रद्द

अमृतसर, 16 मई (गगनदीप शर्मा) : चीफ खालसा दीवान (सी.के.डी) के पूर्व प्रधान  चरणजीत सिंह चड्डा की एक महिला प्रिंसीपल के साथ अश्लील हरकतों की वीडियो वायरल होने के चर्चित मामले ने आज उस समय नया मोड़ ले लिया जब उच्च स्तरीय विशेष जाँच टीम (सिट) ने महिला प्रिंसीपल द्वारा चड्डा पर छेड़छाड़ व धमकाने के आरोपों का पर्चा रद्द कर दिया। इसकी रिपोर्ट आज अदालत में दाखिल करवा दी गई है। बताने योग्य है कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज होने से दुखी होकर स. चड्डा के बेटे व सी.के.डी के उप-प्रधान इंद्रप्रीत सिंह चड्डा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। यह मामला 29 दिसम्बर 2017 को श्री गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, हवाई अड्डा रोड की महिला प्रिंसीपल द्वारा दर्ज करवाया गया था। महिला प्रिंसीपल की तरफ से दर्ज करवाया गया मामला जाँच टीम की तरफ से रद्द किए जाने की रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि प्रिंसीपल और स. चड्डा के बीच आपसी सहमति के सम्बन्ध थे जो कि उसे अक्सर कथित तौर पर होटल मिलने जाती थी। वायरल वीडियो की रिकार्डिंग भी होटल में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे से गुरदसेव सिंह ढिल्लों द्वारा अपने मोबाईल में रिकार्ड की गई थी। इसके साथ ही प्रिंसीपल, स. चड्डा से पैसे व तोहफे भी लेती रही और व्हटसएप मैसेज व बातचीत की रिकार्डिंग सुनने से भी स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच कथित प्रेम सम्बन्ध थे। इस प्रकार कोई भी जोर-जबरदस्ती वाला आरोप सही नहीं पाया गया। इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए विशेष जाँच टीम के प्रमुख आई.जी (अपराध) एल.के यादव ने कहा कि उक्त महिला के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई। दूसरी तरफ आज यह रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर कार्यालय की तरफ से जहां इलाका मजिस्ट्रेट स. अर्जन सिंह की अदालत में अगली
कार्यवाही के लिए पेश कर दी गई है।