लाहौर में पूर्वी व पश्चिमी पंजाब के कलाकारों ने मदीहा गौहर को दी श्रद्धांजलि

अमृतसर, 16 मई (सुरिन्द्र कोछड़): पूर्वी व पश्चिमी पंजाब के कलाकारों, बुद्धिजीवियों सहित अन्य साहित्य प्रेमियों द्वारा संयुक्त तौर पर लाहौर में दी माल में स्थापित अलहमरा आर्ट सैंटर में अजोका थियेटर की संस्थापक और मानवीय अधिकार कार्यकर्ता मदीहा गौहर को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर करवाए गए समारोह में गौहर द्वारा निर्देशन किए नाटक और गीत पेश किए गए। समागम में शामिल होने के लिए भारत से प्रसिद्ध नाटककार केवल धालीवाल, रमेश यादव, नीलम मान सिंह चौधरी, साहिब सिंह, मज़हर हुसैन, हरजिन्द्र कौर और परमिन्द्र सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। समारोह के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए थियेटर निर्देशक केवल धालीवाल ने कहा कि मदीहा गौहर जितनी लाहौर में हरमन प्यारी थी उतना ही अमृतसरियों के लिए वह उतने ही अजीज थे। उन्होंने ऐलान किया कि अमृतसर में हर वर्ष मदीहा गौहर करवाया जाएगा जिसमें दोनों देशों द्वारा पेश किए नामों में से किसी एक को शांति पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 मई को चंडीगढ़ में भी बड़े स्तर पर मदीहा गौहर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा मदीहा की अमृतसर के साथ संबंधित यादों पर एक किताब भी लिखी जाएगी।उक्त समारोह की शुरुआत भारत से लाहौर लेकर गए दीये को प्रकाशमान कर की गई। जिसके बाद मदीहा के पुत्र निर्वाण नदीम ने वायलिन पर संगीत पेश किया।मदीहा के पति शाहिद महमूद नदीम, जोकि प्रसिद्ध नाटककार और अजोका ग्रुप के नेता हैं ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब यहां मदीहा के लिए शोक मनाने नहीं बल्कि उसकी याद में यह दिवस मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कला के बाद भारत व पाकिस्तान में शांति कायम करना मदीहा का जनून था।