मानव रहित रेल रास्ते वर्ष के अंत तक होंगे समाप्त : गोहांई

पटियाला, 16 मई (जसपाल सिंह ढिल्लों / परगट सिंह) : पटियाला के डीज़ल रेल इंजन आधुनिकीकरण कारखाना में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने आज सोर ऊर्जा के दो मेगावाट सामर्थ्य वाले बिजली उत्पादन यूनिट का रिमोट के द्वारा उद्घाटन किया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेल विभाग ने अगले तीन वर्ष अंदर देश में 1000 मेगावाट सोर ऊर्जा और 200 मेगावाट हवा से बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस के साथ रेल विभाग का ख़र्च भी घटेगा और वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि रेल विभाग ने अलग -अलग क्षेत्रों में सोर ऊर्जा के छोटे और बड़े प्राजैक्ट शुरू किये हुए हैं, पड़ाव बार बिजली पैदा करनी शुरू कर देंगे। मानव रहित रेलवे फाटकों की बात करते हुए गोहांई ने कहा कि रेल विभाग ने इस वर्ष के अंत तक मानव रहित रेल पटड़ियों के रास्ते ख़त्म कर दिए जाएंगे, इन रास्तों पर या तो फाटक लगा दिए जाएंगे या ज़मीन दोज़ और ऊंचे रेल पुल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत तक कोई भी रेलवे रास्ता मानव रहित नहीं रहेगा। उन्होंने ओर कहा कि डीज़ल इंजनों को ओर आधुनिकीकरण के लिए बहु राष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौते किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला के इस कारख़ाने की सामर्थ्य में कोई भी कटौती नहीं आएगी।रेलों में खाने की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंधित कमेटियों का गठन किया है और इसकी कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर मानते हुए कहा कि हमारे समय के पाबंद न होने के कारण बहुत से प्राजैक्ट निर्धारित समय अंदर पूरे नहीं होते।
उन्होंने बिजली वाले रेल इंजनों के आधुनीकरण के लिए रेल कारख़ाने के स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर रेल मंत्री को पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी और भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कई समस्याओं से जानकार कराया। इस मौके रेलवे बोर्ड के मैंबर घणशाम ने बताया कि रेल विभाग की तरफ से कई स्थानों पर सोर और हवा से बिजली के प्रोजैक्ट लगाए जा रहे हैं। पटियाला के डीज़ल रेल आधुनीकरण वर्कस को ओर भी आधुनिक बनाया जाएगा। पटियाला डी.एम.डब्लयू. के मुख्य प्रबंधक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यह सोर ऊर्जा प्रोजैक्ट से 914301 यूनिट वर्षिय बिजली पैदा होगी और इसके साथ उनको 1.8 करोड़ की बचत होगी। उन्होंने डीजल इंजनों में ईंधन की सामर्थ्य बढ़ाने सम्बन्धित रेल मंत्री को जानकार कराया। इस मौके पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने रेल मंत्री आगे पंजाब की कई मांगों रखी जीनों में राजपुरा-मोहाली रेल संपर्क के इलावा राजपुरा बठिंडा रेल मार्ग को दोहरा और बिजली करन के कार्य मे ओर तेज़ी लाने के लिए कहा। उन्होंने कुछ रेलों का पटियाला- धुरी के रास्ते द्वारा चलाने की भी मांग रखी। इस मौके पटियाला के मेयर संजीव शर्मा ने सांसद डा. गांधी की मांगों का समर्थन करते हुए रेल मंत्री से मांग की कि पटियाला को रेल संपर्क के साथ जोड़ा जाये