आयुर्वेदिक बोर्ड के चुनाव हेतु नीमा द्वारा 11 सदस्यों की घोषणा

जालन्धर, 16 मई (एम.एस. लोहिया): बी.ए.एम.एस. डाक्टरों की रजिस्ट्रेशन व कारगुजारी चलाने के लिए बनाए गए ‘बोर्ड आफ  आयुर्वेदिक एंड यूनानी सिस्टम आफ मैडीसन पंजाब’ के चुने जाने वाले 11 सदस्यों की टीम के दावेदारों की आज नैशनल इंटेग्रेटिड मैडीकल एसोसिएशन पंजाब ने घोषणा कर दी है। यह घोषणा आज कोर कमेटी के पैटर्न डा. जगजीत सिंह के संरक्षण में, पंजाब अध्यक्ष डा. परविंदर बजाज, पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल ज्योति, डा. आर.पी.गाबा, डा. योगेश अरोड़ा, डा. पंकज गुप्ता व डा. राजेश थापर की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद किया गया। दावेदारों में जालन्धर से डा. आई.पी.सिंह सेठी, पटियाला से डा. मनु शर्मा, लुधियाना से डा. राकेश मित्तल, अमृतसर से डा. मनराज सिंह जोसन, होशियारपुर से डा. अतुल सूद, संगरूर से डा.रविकांत मदान, पठानकोट से डा. प्रवेश शर्मा, बठिंडा से डा. संजीव पाठक, मोगा से डा. रजनीश शर्मा, चंडीगढ़ से डा. अनिल भारद्वाज व डा. राजीव मेहता के नामों पर सहमति बनी है। इस मौके पर पंजाब अध्यक्ष डा. परविंदर बजाज ने डा. जगजीत सिंह को नीमा द्वारा चुनाव प्रचार की ज़िम्मेवारी सौंपी है, जो पूरे पंजाब व चंडीगढ़ में बी.ए.एम.एस. डाक्टरों की संस्थाओं के साथ सम्पर्क कर इस चुनाव अभियान को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। चुनाव 30 जून को होंगे, जिनके लिए सभी योग्य सदस्य डाक्टरों को 28 मई से बैलेट पेपर डाक द्वारा भेजे जाएंगे। इन चुनावों के रिटर्निंग अधिकारी बोर्ड के
मौजूदा रजिस्ट्रार डा. संजीव गोयल होंगे।