पुल निगम के अधिकारियों पर केस दर्ज

वाराणसी, 16 मई (वार्ता): उत्तर प्रदेश में वाराणसी ज़िला प्रशासन ने निर्माणाधीन पुल का बीम गिर जाने से हुए हादसे के मामले में सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज कराई है। ज़िला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सेतु निगम के अधिकारियों के विरुद्ध सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इससे पहले फ्लाईओवर के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचसी तिवारी, परियोजना प्रबंधक के एस  सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद को निलंबित कर दिया है। इस बीच, मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर भी सामने आई। पोस्टमार्टम हाऊस से शव के बदले में दो सौ रुपए की मांग की गई। मामला सामने आने पर रुपए की मांग करने वाले सफाईकर्मी को निलंबित कर उसके विरुद्ध लंका थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी के फ्लाईओवर हादसे की जांच रिपोर्ट 48 घंटे में मांगने को लेकर प्रदेश के आला अधिकारी बेहद सक्रिय हो गए। तीन सदस्यीय टीम के अध्यक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह तथा दो अन्य सदस्यों के साथ सुबह ही वाराणसी पहुंचे। जांच समिति ने आज घटनास्थल का दौरा किया।