अमरनाथ यात्रा  के लिए 1.70 लाख श्रद्धालुओं का पंजीकरण

जम्मू , 16 मई (भाषा): दक्षिण कश्मीर में 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक करीब एक लाख 70 हज़ार श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यात्रा की शुरुआत जम्मू से 28 जून को होगी। यात्रा पंजीकरण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एक लाख 69 हज़ार से अधिक श्रद्धालु अब तक देश भर में विभिन्न काऊंटर पर पंजीकरण करा चुके हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया जोरों पर है। उन्होंने बताया कि इनमें से पंजीकरण कराने वाले एक लाख 39 हज़ार श्रद्धालुओं ने देश भर में पंजीकरण कराया है, जबकि 28,516 श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। 2,122 विदेशी पर्यटक हैं।  दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ की गुफा के लिए 60 दिन तक चलने वाली वार्षिक यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन इसका समापन होगा। यात्रा के लिए पंजीकरण एक मार्च को शुरू हुआ था। पंजीकरण देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 शाखाओं में किया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की अग्रिम बुकिंग 27 अप्रैल को शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जम्मू में चार जगहों पर मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।