येदियुरप्‍पा के शपथ लेने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 

नई दिल्ली, 17 मई - बीएस येदियुरप्पा को राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। येदियुरप्पा कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा की शपथ ग्रहण के खिलाफ कांग्रेस के नेता विधानसभा के बाहर महात्‍मा गांधी की मूर्ति के पास धरने पर बैठे है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और सिद्धारमैया सहित कांग्रेस विधायक और कई स्थानीय नेता भी धरने पर मौजूद है। 

सिद्धारमैया ने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे बीजेपी संविधान के खिलाफ जा रही है, उन्हें संसद पर भरोसा नहीं है। कर्नाटक में 222 विधायक हैं। शपथ लेने से पहले उनके पास 112 विधायकों की सूची पेश की है। सुप्रीम कोर्ट फैसला कहता है कि संख्‍या जरूरी है ना की सबसे बड़ी पार्टी नहीं।