अमरेन्द्र सिंह द्वारा अमृतसर की अदालत में एक चैनल के विरुद्ध केस दायर

अमृतसर, 17 मई (गगनदीप शर्मा) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पुत्र रणइन्द्र सिंह के स्विस बैंकों में पड़े काले धन की खबरें प्रसारित करनी एक चैनल को उस समय महंगी पड़ गईं, जब यहां अदालत में केस दायर करके मुख्यमंत्री द्वारा उक्त चैनल को ऐसी खबरें प्रसारित करने से रोकने के लिए केस दायर कर दिया तथा अदालत में दायर इस केस के संबंध में अदालत द्वारा न्यूज़ चैनल को उनकी कवरेज पर लगाई अस्थाई रोक का मामला आज उस समय चर्चा में आ गया, जबकि चैनल प्रबंधकों द्वारा भी सामने आती इस फैसले विरुद्ध ज़िला सैशन जज की अदालत में अपील दायर की है तथा इसको लोकतंत्र के विरुद्ध बताते लगाई रोक हटाने की मांग की है।गत 3 मई को प्रसारित हुए कार्यक्रम में उनके पुत्र रणइन्द्र सिंह के स्विस बैंकों में खातों संबंधी खबर प्रसारित करके उनको बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि यह खबर प्रसारित होने की सूचना उनको अपने अमृतसर स्थित पार्टी के पार्षद राजकवंलप्रीत सिंह लक्की द्वारा मिली तो यह केस कहां किया गया है। यह अर्जी गत 5 मई को दी गई थी तथा अदालत द्वारा इस पर अस्थाई रोक के आदेश भी जारी कर दिए। आज निजी चैनल के प्रबधंकों द्वारा अपने वकील अजय कुमार वरमानी द्वारा ज़िला सैशन जज स. करमजीत सिंह की अदालत में इस फैसले विरुद्ध अपील दायर की है। चैनल के वकील वरमानी ने कहा कि उनके द्वारा की अपील में 56 नियमों पर कानूनों का हवाला देते मांग की कि यह रोक हटाई जाए।