ब्यास दरिया के ज़हरीले पानी की हरीके झील पर पड़ी मार

हरीके पतन, 18 मई - (संजीव कुंद्रा) - श्री हरगोबिन्दपुर के नज़दीक हरचोवाल स्थित शराब की फ़ैक्टरी द्वारा शीरा फेंकने के कारण ब्यास दरिया का पानी ज़हरीला हो गया और इस दूषित पानी ने लाखों मछलियों और जीव जंतुओं को मौत के घाट उतार दिया और अब यह पानी ब्यास सतलुज दरियाओं के संगम हरीके झील में पहुंच चुका है और इस ज़हरीले पानी के  कारण झील में रहते जलचर जीवों, पक्षियों और मछलियों का भारी नुक्सान होगा। इसके इलावा यह पानी राजस्थान और फ़िरोज़पुर फीडर नहरों को जाता है और मालवे, राजस्थान के लोग यह पानी पीने और सिंचाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस समय पीले-काले रंग का ज़हरीला पानी नहरों में जा रहा है।