राजद ने बिहार व कांग्रेस ने गोवा, मणिपुर में सरकार बनाने का किया दावा

पटना (पणजी ) मणिपुर, 18 मई (भाषा) :  कर्नाटक के उदाहरण को बिहार , गोवा और मणिपुर में भी लागू किए जाने की आज मांग की गयी तथा बिहार में राजद ने और गोवा तथा मणिपुर में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। दोनों सहयोगियों के इस कदम को लेकर सवाल भी खड़े किए गए क्योंकि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साल से भी ज्यादा समय पहले संपन्न हो चुके हैं। माना जा रहा है कि दोनों सहयोगियों के इस कदम का उद्देश्य भाजपा को शर्मसार करना है। कांग्रेस , हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और माकपा (माले) के नेताओं के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि बिहार में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और उनका चुनाव से पूर्व का गठबंधन भी था।  उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया जाए। उधर गोवा में चंद्रकांत केवलेकर की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपकर सदन में पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित करने की मांग की।  उधर मणिपुर में भी कांग्रेस ने आज सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्य इकाई के प्रवक्ता जयकिशन सिंह ने कहा कि मणिपुर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नौ नेताओं ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राजभवन में मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।